उर्वरक वितरण केंद्र में अनियमितताओं की शिकायत
उर्वरक वितरण केंद्र में अनियमितताओं की शिकायत
- जरूरत के हिसाब से नही मिल रही खाद किसानों का आरोप
- एस डी एम ने किया मार्कपेड गोदाम का औचक निरीक्षण
- उचित व्यवस्था बनाने किया दल का गठन
नैनपुर- वर्तमान समय मे किसानों को उर्वरक खाद की महती आवश्यकता है। मगर किसानों को समय पर और उनकी जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध नही हो पा रही है। लिहाजा खाद गोदामो में किसानों की लंबी कतार और उनकी परेशानी साफ देखी जा सकती है। रोजाना किसानों के साथ वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। जिसकी शिकायतों की एक लंबी फेहरिस्त है। क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि रसूखदारों के चलते छोटे और मझौले किसान खाद के लिये परेशान हलाकान हो रहे हैं।
- नैनपुर एस डी एम आशुतोष महादेव ठाकुर ने तहसीलदार और कृषि विभाग के सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों के साथ आज उर्वरक वितरण केंद्र का सूक्ष्मता से मुआयना किया। कनोजियाटोला नैनपुर स्थित उर्वरक वितरण केन्द्र में अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतो की वास्तविकता जाननी चाही। एस डी एम ने बताया कि ऑनलाइन पी ओ एस मशीन के द्वारा किसानों को जो खाद वितरण की जा रही है और आफ लाईन कटने वाली पर्ची में समरूपता है या नही। पात्र किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाद मिल रही है या नही । इसके अलावा प्रभावशाली या प्रभुत्व वाले किसानों के दबाब में आकर या जिले से बाहर के किसानों को खाद तो नही दी जा रही है। इस तरह की प्राप्त शिकायतों का परीक्षन किया जा रहा है। इस हेतु सतत निगरानी रखने एवं समय-समय पर निरीक्षण करने तथा नैनपुर अनुविभाग कार्यालय को सूचित करने हेतु एक दल गठित किया गया है । यह दल मार्कफेड गोदाम (डबल लॉक) में सम्पूर्ण खाद वितरण के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर खाद वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण करेगा। और किसानों को होने वाली परेशानियों का निदान करेगा। उन्होंने बताया कि गोदाम में स्टॉक को देखकर खाद की कमी नजर नही आ रही है। एक से दो दिनों में यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी। डीएपी यहां वर्तमान में 20 टन के लगभग उपलब्ध है। साथ ही नैनो यूरिया और नैनो डीएपी भी किसानों को दिया जाए ऐसे शासन के भी निर्देश है। इन प्रक्रिया की सतत निगरानी अनवरत की जाएगी। इस कार्यवाही के लिए अनुविभाग स्तर पर गठित किया गया है।
जिसमें विमल मसराम कृ.वि.अ. नैनपुर. सुश्री पूजा धडोरे कृ.वि.अ. नैनपुर रमन इनवाती हल्का पटवारी उमरिया के अतिरिक्त सौरभ बघेले कृ.वि.अ., सुश्री राजेश्वरी भलावी कृ.वि.अ. श्रीमति पंचशिला वरकडे एस ए डी ओ एवं अनिल उईके रा.नि. नैनपुर के निर्देशन पर फील्ड में रहकर खाद वितरण/परिवहन पर निगरानी रखते हुए नियम प्रक्रिया का पालन करने की जबदेही सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं