A description of my image rashtriya news अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 


अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश



नैनपुर -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नैनपुर थाना, एस सी/एस टी बालिका छात्रावास, शासकीय आई टी आई, शासकीय अस्पताल नैनपुर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी संस्था के प्रमुख व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ,विद्यार्थी समुदाय और समाज के जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त स्थानों में विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए। उपस्थित वक्ताओं ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा हेतु वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।



परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि “विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हितों के लिए ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती रही है।”



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद: एक परिचय


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी। यह एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो युवाओं के बीच राष्ट्र के पुनर्निर्माण के साथ राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक जागरूकता, और चरित्र निर्माण का संदेश फैलाता है। ABVP शिक्षा, संस्कृति, और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है तथा विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन माना जाता है। इसके द्वारा समय-समय पर छात्र हितों की रक्षा, कैम्पस विकास, और सामाजिक सेवा के लिए अनेक आंदोलन एवं कार्यक्रम चलाए जाते हैं।


इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने सभी के साथ यह संकल्प लिया कि वे न केवल पौधों का रोपण करेंगे, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा भी बनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में देशहित और पर्यावरण रक्षण की भावना के साथ समापन किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.