कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर में पोषण क्रांति की पहल — आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए सीताफल-सुरजना के पौधे, छत पर खेती और किचन गार्डन की दी गई ट्रेनिंग!"
"कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर में पोषण क्रांति की पहल — आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए सीताफल-सुरजना के पौधे, छत पर खेती और किचन गार्डन की दी गई ट्रेनिंग!"
बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सांडसकला बुरहानपुर मे आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओ को अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत पोषण वाटिका किट एवं सुरजना, एवं सीताफल के पौधे वितरित किये गए।
इस कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर संदीप कुमार सिंह वैज्ञानिक मेघा विभूते, वैज्ञानिक मोनिका जयसवाल, वैज्ञानिक राहुल सतारकर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती प्रगति खराड़िया उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में नेपानगर,घागरला एवं बागड़ी की महिलाये उपस्थित रही.
प्रशिक्षण में महिलाओं को छत पर खेती, प्राकृतिक खेती,वर्मी कंपोस्टिंग के बारे में बताया गया.
महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार किचन गार्डन तैयार किया जाये,सब्जी फल कैसे लगाए जाये ताकि साल भर सब्जी एवं फल प्राप्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं