व्रती नगरी पिंडरई में हुआ मुनिद्वय का मंगल प्रवेश
व्रती नगरी पिंडरई में हुआ मुनिद्वय का मंगल प्रवेश
नैनपुर- युग शिरोमणि आचार्य भगवन् श्रीविद्यासागरजी महाराज एवं विद्या शिरोमणि आचार्य श्रीसमयसागरजी के मंगल आशीर्वाद से चातुर्मास हेतु शनिवार को पूज्य मुनि श्रीनीरजसागरजी एवं पूज्य मुनि श्रीनिर्मदसागरजी का व्रती नगरी में हुआ भव्य मंगल प्रवेश..। घोड़े, रथ, बेंड ध्वजाओं के मध्य श्रावक एवं श्राविकाओं पक्तियों के शीर्ष भाग में मुनिद्वय ऋद्धिधारी ऋषिराज की तरह प्रतीत हो रहें थे..। साधु सेवा समिति के मिडिया प्रभारी ऋषभ जैन ने बताया कि चातुर्मास को लेकर सम्पूर्ण नगर में उत्साह का माहौल हैं.. ज्ञाताव्य हैं कि चातुर्मास के दौरन लगातार विविध धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। साधुओ के आगमन से इन अनुष्ठानो में चारचाँद लग जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं