A description of my image rashtriya news उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट परीक्षा आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट परीक्षा आयोजन

     


उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट परीक्षा आयोजन


  • ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 31 मई तक  प्रशिक्षण कैंप आयोजित 

  • बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कुल 24 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा  



नैनपुर - सेल्फ डिफेंस इंडियन कराते एवं जिला एमेच्योर कराते एसोसिएशन के तत्वधान में जो कि मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त संस्था है, मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते के अध्यक्ष एवं सेल्फ डिफेंस इंडियन कराते के तकनीकी डायरेक्टर   राजेंद्र सिंह तोमर (ब्लैक बेल्ट 7 डान विश्व कराते संघ) के निर्देशन में जिला संघ द्वारा 26 एवं 27 जून को दो दिवसीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में किया गया।यह परीक्षा मुख्य प्रशिक्षक एवं जिला कराते सचिव त्रिलोक चंद डोंगरे (ब्लैक बेल्ट 3 डान) द्वारा लिया गया जिसमें नैनपुर विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 31 मई तक  प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया था।जिसमे लगभग 50 खिलाडियों ने  हिस्सा लिया एवं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कुल 24 खिलाड़ियों ने  हिस्सा लिया 




जिसमें से येलो बेल्ट परीक्षा में यश अहिरवार, आदर्श परते एवं ग्रीन बेल्ट के लिए बॉबी डोंगरे,मयूर झारिया, जय सोनी, सारिका नाग, ओशी भारद्वाज,महिमा डोंगरे,रेखा साहू, तसलीना,तंजीला,तमन्ना एवं अमृता साहू और  ऑरेंज बेल्ट में तायना हुसैन, सनन यादव,पर्पल बेल्ट में वैष्णवी यादव, शिवानी यादव एवं ब्राऊन बेल्ट के लिए  पूजा साहू, रोहित रजक, मोहित साहू, अजवेंद्र यादव,विद्या डोंगरे,आर्यन झारिया ने बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में सफल होकर बेल्ट अर्जित किया। जिला एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय सहसचिव अमन रजक,संघ सदस्य सतीश तिवारी,संजय श्रीवास,जयंत कश्यप,शशांक मिश्रा एवं जिला कराते संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.