A description of my image rashtriya news एक पृथ्वी स्वस्थ संसार - संत निरंकारी मिशन द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर देशव्यापी आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एक पृथ्वी स्वस्थ संसार - संत निरंकारी मिशन द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर देशव्यापी आयोजन

 


एक पृथ्वी स्वस्थ संसार - संत निरंकारी मिशन द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर देशव्यापी आयोजन


  • मानव शरीर ईश्वर की एक अनुपम देन है 

  • नियमित अभ्यास से तनाव असंतुलन और रोगों से बचाव



नैनपुर - संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आज भारतवर्ष के 1000 से अधिक स्थानों पर एक साथ ‘योग दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया, मिशन की विभिन्न शाखाओं में यह आयोजन स्थानीय योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खुले मैदानों एवं पार्कों में किया गया, जिसमे श्रद्धालु, सेवादल, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस’ का विषय - ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है जो सम्पूर्ण मानवता को यह संदेश देता है कि व्यक्ति का वास्तविक स्वास्थ्य तभी पूर्ण माना जाता है जब वह शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से संतुलित और जागरूक हो। इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए संत निरंकारी मिशन अपने आध्यात्मिक और सामाजिक प्रयासों के अंतर्गत योग को समग्र कल्याण का माध्यम मानते हुए निरंतर प्रयासरत है, 2015 से ही संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘योग दिवस’ का नियमित रूप से देशव्यापी आयोजन किया जा रहा है। यह पहल सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंतर विस्तारित हो रही है, जिनका मार्गदर्शन रहा है  “स्वस्थ मन, सहज जीवन।’’ उनके विचारों में यह स्पष्ट है कि मानव शरीर ईश्वर की एक अनुपम देन है जिसे स्वस्थ और सशक्त बनाकर ही मानव अपने आध्यात्मिक और सामाजिक कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन कर सकता है, योग भारत की एक प्राचीनतम विद्या है, जो न केवल शरीर को सबल बनाती है बल्कि मन को शांत और आत्मा को जागृत करने की क्षमता भी रखती है।इसके नियमित अभ्यास से तनाव असंतुलन और रोगों से बचाव  करते हुए व्यक्ति आत्मिक शांति और सामाजिक सौहार्द की दिशा में अग्रसर होता है, आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में ऐसे आयोजनों का मूल उद्देश्य यही है कि हम स्वयं के स्वास्थ को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ओर एक सुखद संतुलित एवं शांतिपूर्वक जीवन जीने की ओर बढ़े, ब्रांच नैनपुर मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया कि संत निरंकारी सत्संग भवन में योग गुरु राजेंद्र खंडेलवाल, कमल गुप्ता द्वारा योग कराया गया,योग पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें ब्रांच नैनपुर से कृष्णा महलवंशी, सुदामा बोधानी, ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, गोपाल ठाकुर, राजेश श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश अग्रवाल आदि निरंकारी मिशन की माताएं बहने व नगर के नागरिकों ने योग कर योग दिवस का लाभ प्राप्त किया ।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.