A description of my image rashtriya news संजय गीते बने प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के भीकनगांव विधानसभा संयोजक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संजय गीते बने प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के भीकनगांव विधानसभा संयोजक



प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के विधानसभा संयोजक नियुक्त हुए संजय गीते।

भीकनगांव प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री के नेत्रत्व मे
प्रदेश अध्यक्ष की अनुसंसा पर, जिला अध्यक्ष की सहमति से संजय एस.कुमार गीते भीकनगाँव को विधान सभा 181 भीकनगाँव संयोजक नियुक्त किया जाने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। संजय गीते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रथम वर्ष शिक्षित होकर राम जानकी यात्रा में सम्मिलित होने के साथ कारसेवा में भी सम्मिलित रहे। गीते ने अपनी संगठनात्मक यात्रा बजरंग दल के खंड संयोजक से लेकर विभिन्न दायित्वों को निर्वहन कर विश्व हिंदू परिषद विभाग के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख के मुख्य दायित्वों पर भी रहे। क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में भी श्री संजय गीते की भूमिका बड़ी ही रचनात्मक रही।
संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। गीते की नियुक्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे , लोकप्रिय सांसदद्वय ज्ञानेश्वर पाटिल , गजेंद्र पटेल , प्रधान मंत्री जनजाग्रण अभीयान के जिला संयोजक संतोष पटेल , संगठन मंत्री अरुण यादव , जिला उपाध्यक्ष पवन राजपूत , मंत्री जीतू राठौड़ , महामंत्री किशोर रघुवंशी (मामा) प्रभारी नपा अध्यक्ष श्रीमती सुधा महाजन , नपा पूर्व अध्यक्ष रवि भाई पटेल , बबलू पंडित , दिनेश शर्मा , विजय महाजन , अखिलेश भार्गव , नकुल कापसे , कृष्णराज सिंह तोमर , दीपेंद्र सिंह राठौड़ , मोहन विजय प्रताप सिंह कांझर , राजेश कौशल , कृष्णपाल सिंह आदि पदाधिकारियों - कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.