इको स्पोर्ट्स कार घर में जा घुसी नहीं हुआ कोई भी घायल
इको स्पोर्ट्स कार घर में जा घुसी नहीं हुआ कोई भी घायल
- घटना में नहीं हुआ कोई भी हताहत
- वाहन छोड़कर भागा चालक
नैनपुर - नगर में घटना थमने का नाम नहीं ले रही है अब से चंद मिनट पहले खेरमाई सड़क मार्ग पर बेकाबू चार पहिया वाहन घर में घुस गया इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है वही इस दुर्घटनाक बाद चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया जिसकी सूचना तत्काल नैनपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची
कोई टिप्पणी नहीं