A description of my image rashtriya news मंडला और नैनपुर में रेल सुविधाओं की उपेक्षा, मंडला फोर्ट का जल्द किया जाए उन्नयन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला और नैनपुर में रेल सुविधाओं की उपेक्षा, मंडला फोर्ट का जल्द किया जाए उन्नयन

 


मंडला और नैनपुर में रेल सुविधाओं की उपेक्षा, मंडला फोर्ट का जल्द किया जाए उन्नयन 

  • मंडला फोर्ट का नाम रानी दुर्गावती टर्मिनस करने और यात्री गाडिय़ों को सीधे दिल्ली-भोपाल से जोडऩे की मांग

मंडला - आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में लंबे समय से रेल सुविधाओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है। रोजगार के अवसरों की कमी के साथ रेल कनेक्टिविटी का अभाव क्षेत्र के विकास में बाधा बन रहा है। नैनपुर जंक्शन जो कभी एशिया का सबसे बड़ा नैरोगेज जंक्शन और 1965 तक रेलवे का प्रशासनिक मुख्यालय था। अब गेज परिवर्तन के बाद भी अपेक्षित रेल सुविधाएं प्राप्त करने में विफल रहा है। क्षेत्र के विकास और आदिवासी समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए मंडला फोर्ट और नैनपुर जंक्शन को विकसित करने की मांग की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों ने मंडला और नैनपुर जंक्शन को विकसित करने की मांग के सााथ नैनपुर में स्टाफ की तत्काल नियुक्ति की मांग कर रहे है। लोगों का कहना है कि सभी यात्री गाडिय़ों के लिए नैनपुर में लोको पायलट और गाड़ी प्रबंधक स्टाफ की तुरंत नियुक्ति की जाए। जबलपुर में मौजूद वर्तमान लॉबी को बंद कर सभी स्टाफ को नैनपुर स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही मंडला फोर्ट स्टेशन जो जिले का मुख्यालय भी है इसको पूर्ण रूप से विकसित किया जाना चाहिए। इसका नाम बदलकर रानी दुर्गावती टर्मिनस किया जाए इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाए और दिल्ली एवं भोपाल जाने वाली ट्रेनों को जबलपुर एवं छिंदवाड़ा के बजाय मंडला फोर्ट से शुरू किया जाए।

कोचिंग और मालगाड़ी डिपो का किया निर्माण 

बताया गया कि नैनपुर जंक्शन पर चार दिशाओं से आने वाली गाडिय़ों के लिए केवल चार लाइनें अपर्याप्त हैं। निर्माणाधीन दो अतिरिक्त लाइनों का काम तुरंत शुरू किया जाना चाहिए। नैनपुर जंक्शन में सवारी गाड़ी के डिब्बों की मरम्मत और रखरखाव के लिए जल्द से जल्द कोचिंग डिपो का निर्माण किया जाए। इससे जबलपुर में अनुरक्षित होने वाली ट्रेनों को नैनपुर से शुरू किया जा सकेगा और गोंदिया में मरम्मत की जाने वाली गाडिय़ों को भी नैनपुर डिपो में मरम्मत किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, मालगाड़ी के डिब्बों की मरम्मत और रखरखाव के लिए भी नैनपुर में खाली पड़ी रेलवे भूमि का उपयोग कर डिपो का निर्माण किया जाए।

नैनपुर में लोको पायलटों की हो नियुक्ति 

सभी सवारी और एक्सप्रेस गाडिय़ों के लिए लोको पायलट और गाड़ी प्रबंधक नैनपुर जंक्शन में ही परिवर्तित किए जाएं। इसके लिए लोको पायलट सवारी गाड़ी और लोको पायलट मेल एक्सप्रेस और गाड़ी प्रबंधक मेल एक्सप्रेस की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए।

मेमू ट्रेन के साथ अन्य गाडिय़ों की दी जाए सुविधा 

नैनपुर जंक्शन को आधार मानते हुए कम से कम 4 सेट थ्री फेज मेमू दिए जाएं। इससे नैनपुर जंक्शन-मंडला फोर्ट, नैनपुर जंक्शन-बालाघाट फोर्ट, नैनपुर जंक्शन-छिंदवाड़ा जंक्शन और नैनपुर-ग्वारीघाट के बीच सवारी गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09590 और 14623 जो सिवनी से चलती हैं, उन्हें नैनपुर से चलाया जाए क्योंकि नैनपुर में इन गाडिय़ों के लिए बिजली और पानी की देखरेख की व्यवस्था है। इससे मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिले की जनता को भी भोपाल और दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी।

धार्मिक स्थलों के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी 

बताया गया कि मंडला फोर्ट स्टेशन से डोंगरगढ़ और मैहर के लिए यात्री गाड़ी की सुविधा प्रदान की जाए जिससे दर्शनार्थी सुविधा पूर्वक जा सकें। इन मांगों को पूरा करने से मंडला और आसपास के आदिवासी क्षेत्रों में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास संभव हो पाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.