चौदस में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों से मिले निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े
दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, विधायक ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश
- चौदस में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों से मिले निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े
मंडला. भीषण गर्मी के साथ जिले के अनेक ग्रामों में गहराते जलसंकट के बीच, निवास विधानसभा के विधायक चैन सिंह वरकड़े शनिवार को निवास जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जिल्हेटी के पोषक ग्राम चौदस पहुंचे। ग्राम चौदस के ग्रामीण बीते कई दिनों से गंभीर जलसंकट का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है कि प्रशासन द्वारा लगातार दिए गए आवेदनों के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था।

विधायक चैन सिंह वरकड़े ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और पाया कि नल-जल योजना के बंद पड़े होने के कारण ही यह भीषण जलसंकट उत्पन्न हुआ है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। अधिकारियों से उन्होंने ग्राम में बंद पड़ी नल-जल योजना में तत्काल मोटर लगाने और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने पर जोर दिया जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीने की मजबूरी से निजात मिल सके। इस दौरान विधायक चैन सिंह वरकड़े ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं