अवैध जुऑ फड़ पर दबिश, 08 जुऑरियों से 34 सौ रूपये नगद , 52 ताश पत्ती सहित 1 लाख का सामान किया जब्त
अवैध जुऑ फड़ पर दबिश, 08 जुऑरियों से 34 सौ रूपये नगद , 52 ताश पत्ती सहित 1 लाख का सामान किया जब्त
- शारदा कॉलोनी बिंछिया पटेल किराना दुकान के पीछे छापा मारकर पकड़ा गया जुआ
- जुऑ अधिनियम एवं भारतीय न्याय सहिंता की धारा 49, 112 मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया
नैनपुर - प्राप्त सुचना पर मंडला पुलिस की गठित टीम द्वारा जुऑ फंड पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही एसडीओपी मण्डला पीयूष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक विकाश तोमर के नेत्तृत्व में मण्डला पुलिस की टीम द्वारा जुआ फंड पर कार्यवाही की गई, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शारदा कॉलोनी बिंछिया पटेल किराना दुकान के पीछे छापा मारकर जुआ पकड़ा गया। घटना में पकड़े गये व्यक्तियों में सभी मण्डला क्षेत्र के कुल 08 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही कर फॅड से नगदी राशि कुल 3400/- रूपये, 02 टू व्हीलर वाहन कीमती 1 लाख रूपये एवं 52 ताश के पत्ते मश्रुका जप्त किया गया। थाना कोतवाली में सभी के विरुद्ध जुऑ अधिनियम एवं भारतीय न्याय सहिंता की धारा 49, 112 मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। मंडला पुलिस द्वारा प्राप्त सुचना पर जुऑ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं