देश की बेटी को 'आतंकवादी की बहन' बताने वाले मंत्री पर दर्ज हो देशद्रोह का केस, कांग्रेस का सियासी हमला तेज
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए विजय शाह ने उन्हें आतंकवादी की बहन* जैसे शब्दों से संबोधित किया। ।
इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे अमर्यादित बयान के विरुद्ध तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त ना कर दिया जाए एवं विजय शाह के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज हो एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पष्ट करना चाहिए की वह इस बयान पर विजय शाह के साथ है या हमारी सेना के साथ।
इस पर आज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने सिटी कोतवाली जाकर मंत्री विजय शाह के विरुद्ध उचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु थाना प्रभारी को पत्र सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देशमुख, वाजिद इकबाल, सरिता भगत, मीनाक्षी महाजन, तस्लीम मर्चेंट, शाहिद बंदा, जहीर अब्बास, हाफिज मंसूरी, नौमान पार्षद, सैयद इशाक अली, इस्माइल अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, सलीम कॉटनवाला, फरीद काजी, इमरान खान, हूमेर काजी, निखिल खंडेलवाल, आरिफ मैकेनिक, उबैदुल्लाह, सौहराब कुरैशी, अरुण महाराज जोशी, आशीष भगत, असलम खान, वसीम बक्श, औजेर अंसारी, फिरोज बैग, शेख रुस्तम, असलम खान, भावेश सिंह तोमर, नफीस खान, मुशर्रफ़ खान, समीर अहमद बागवान, सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
उक्त जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं