हरिद्वार से पधारे केंद्रीय प्रभारी स्वामी आदित्य देव व स्वामी सनातन देव का महापौर निवास पर गरिमामय स्वागत।
हरिद्वार से पधारे केंद्रीय प्रभारी स्वामी आदित्य देव व स्वामी सनातन देव का महापौर निवास पर गरिमामय स्वागत।
बुरहानपुर। हरिद्वार से पधारे केंद्रीय प्रभारी स्वामी आदित्य देव जी एवं स्वामी सनातन देव जी का शनिवार को महापौर निवास पर भव्य आगमन हुआ। इस अवसर पर महापौर माधुरी अतुल पटेल एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल ने दोनों संतों का शॉल व श्रीफल भेंट कर आत्मीय और गरिमामय स्वागत किया। यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ।
इस अवसर पर राज्य प्रभारी युवा प्रेमजी पूनिया, शुभम राठौर, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी पंकज महाजन, जिला प्रभारी नरेंद्र जाधव सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
सभी ने मिलकर संतों का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उनके मार्गदर्शन में समाज के विकास की कामना की।
स्वामी आदित्य देव एवं स्वामी सनातन देव ने इस दौरान स्थानीय सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सहयोग और जनसाधारण के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासों का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से लेकर बुरहानपुर तक योग, ध्यान एवं आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का उनका मिशन जारी रहेगा।
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा, स्वामी जीओं के आगमन से हमारी नगर की धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को बल मिला है। हम उनके मार्गदर्शन में विकास और सामाजिक कल्याण के कार्यों को और गति देंगे।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने भी स्वामी आदित्य देव और स्वामी सनातन देव का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे पावन सन्तों के आगमन से बुरहानपुर का धार्मिक वातावरण और समृद्ध होता है।
कोई टिप्पणी नहीं