A description of my image rashtriya news केवल छह दिन में रचा गया शौर्य का इतिहास, आर्य वीरांगनाओं ने किया ऐसा प्रदर्शन कि दर्शक रह गए दंग!" - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

केवल छह दिन में रचा गया शौर्य का इतिहास, आर्य वीरांगनाओं ने किया ऐसा प्रदर्शन कि दर्शक रह गए दंग!"

बुरहानपुर में"केवल छह दिन में रचा गया शौर्य का इतिहास, आर्य वीरांगनाओं ने किया ऐसा प्रदर्शन कि दर्शक रह गए दंग!"


दयानन्द आर्यन्स वैदिक विद्यालय में आर्यवीर दल शिविर का भव्य समापन, आत्मरक्षा से लेकर आत्मसंयम तक में निपुण बेटियों ने जीता जनमानस का दिल; अगले वर्ष 200 बच्चों के लिए आवासीय प्रशिक्षण का संकल्प




बुरहानपुर।
दयानन्द आर्यन्स वैदिक विद्यालय में चल रहे आर्यवीर दल शिविर का अंतिम दिन वीरांगनाओं के अद्भुत प्रदर्शन के साथ ऐतिहासिक बन गया। मात्र छह दिनों के भीतर सूर्यनमस्कार, भूमिनमस्कार और सर्वांगसुन्दर व्यायाम जैसी जटिल शारीरिक क्रियाओं में दक्षता प्राप्त कर बेटियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गूंज ने सन्देश दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

समापन समारोह में डॉ. मालती प्रजापति, किशोर शाह, रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल मुंशी और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण रायकवार सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिविर की सराहना की। श्रीमती रायकवार ने भावुक होते हुए कहा कि 26 वर्ष पहले जब वह बुरहानपुर आई थीं, तब वैदिक विधा पीठ से उन्हें सेवा का पहला अवसर मिला था, और आज वही संस्कार उन्हें यहां तक लाए हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता श्री किशोर शाह ने बेटियों के प्रशिक्षण को युग की आवश्यकता बताया और कहा कि शिक्षा कई स्थानों से मिल सकती है, लेकिन संस्कार आर्यवीर शिविर से ही संभव हैं। उन्होंने आदित्य प्रजापति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा ही समाज में वास्तविक परिवर्तन लाते हैं।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल मुंशी ने निशुल्क प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि अमीर बच्चों के पास विकल्प होते हैं, लेकिन गरीब बच्चों के लिए ऐसे शिविर जीवन को दिशा देने वाले होते हैं।

आर्यवीर दल मध्यप्रदेश एवं विदर्भ के संचालक श्री भैरोसिंह आर्य ने बताया कि 11 वीरांगनाएं अब उत्तरप्रदेश के चोटीपुरा गुरुकुल में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। वहीं, शिविर संयोजक आदित्य प्रजापति ने जानकारी दी कि 90 बच्चों में से 70 बच्चों ने पूरे शिविर में भाग लिया। अगले वर्ष 200 बच्चों को आवासीय प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार बच्चों को पूरे दिन का भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया गया और अनेक बच्चों ने मांस, गुटखा आदि त्यागने का संकल्प लिया।

समारोह में पंकज नाटानी, जय प्रकाश लाखोटिया, सुरेश सोनी, सुधा चौकसे, रविंदर सिंग खरबंदा, वंदना मुंशी, देव मोरे, शिवानी शास्त्री, हरिपद शास्त्री समेत बहादरपुर व लोनी क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आर्यवीरों एवं वीरांगनाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी फोन के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.