A description of my image rashtriya news गौवंश वध मामले में नैनपुर पुलिस ने 12 घंटे में एक आरोपी को दबोचा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गौवंश वध मामले में नैनपुर पुलिस ने 12 घंटे में एक आरोपी को दबोचा

 


गौवंश वध मामले में नैनपुर पुलिस ने 12 घंटे में एक आरोपी को दबोचा 

गौवंश के वध मामले में नैनपुर पुलिस ने 12 घंटे में एक आरोपी को दबोचा

  • तीन आरोपी फरार, एसपी ने किया इनाम घोषित

नैनपुर-  नैनपुर पुलिस ने ग्राम जैतपुरी में चार गौवंशों की निर्दयतापूर्वक हत्या करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शेष तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनकी गिरफ्तारी पर मंडला पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया गया है।

जानकारी अनुसार विगत 11 मई को राजाराम राजपूत ने पिंडरई चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम जैतपुरी में विवेक नामक व्यक्ति के खेत को ठेके पर लेकर उसमें मक्के की फसल लगाई है। जब वे सुबह करीब 6.30 बजे मक्का तुड़वाई के लिए खेत पर पहुंचे, तो खेत के किनारे नाले के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चार गौवंशों को काटकर उनके मांस को ले जाया गया था, जबकि उनके सिर और हड्डियां मौके पर ही छोड़ दी गई थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिवकुमार वर्मा और एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा और चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

बताया गया कि टीम ने गहन पूछताछ और पतासाजी के दौरान ग्राम भैसवाही के चार लोगों को संदिग्ध पाया। इनमें से एक आरोपी मुईन कुरैशी पिता अब्दुल शाहिद कुरैशी 46 वर्ष, निवासी ग्राम भैसवाही थाना नैनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मुईन कुरैशी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का बका और मांस काटने का लकड़ी का गुटका भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मुईन कुरैशी को न्यायालय में पेश किया गया है।

बताया गया कि इसमें संलिप्त शेष तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं और मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मुईन कुरैशी के विरुद्ध पूर्व में भी गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत 5 अपराध पंजीबद्ध हैं।

इस कार्रवाई में निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, उप निरीक्षक राजकुमार हिरकने, सहायक उप निरीक्षक राजेश सेवईवार, सहायक उप निरीक्षक भागचंद बोपचे, प्रधान आरक्षक प्यार सिंह, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक सुंदरलाल, आरक्षक पेयंत, आरक्षक मुकेश, महिला आरक्षक संगीता, महिला आरक्षक स्नेहलता और साइबर सेल मंडला से आरक्षक सूर्यचंद बघेल एवं सुरेश भटेरे की विशेष भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.