बड़ी माई धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
बड़ी माई धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
मंडला . नारायणगंज स्थित प्राचीन मंदिर बड़ी माई धाम में इन दिनों भक्तों का भारी भीड़ उमड़ रही है। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।बड़ी माई धाम सभी जिलों के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि जब लोगों की मुरादें पूरी हो जाती हैं, तो वे भंडारे और पूजन करने के लिए दूर-दूर से बड़ी माई धाम पहुंचते हैं।

बलाई पुल के पास विराजित मां बड़ी माई के दरबार में हर समस्या का हल मिलता है, ऐसा भक्तों का मानना है। चैत्र नवरात्रि में सुबह 5 बजे से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है। लोगों का अटूट विश्वास है कि माता की ‘बबूत’ (पवित्र राख) से हर तरह की समस्या दूर हो जाती है। मंदिर परिसर में स्थित धावा वृक्ष के नीचे बैठी माता को भक्त ‘धावा वाली माता’ के नाम से भी पुकारते हैं, जो सभी की आस्था का केंद्र हैं।
श्रद्धालुओं की इस आस्था और उत्साह के बीच, बड़ी माई सेवा समिति द्वारा नवमी के दिन यानी 7 अप्रैल, 2025, सोमवार को शाम 4 बजे कन्या पूजन और एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाएं।
बड़ी माई धाम में भक्तों की इस अपार भीड़ से नारायणगंज पूरी तरह से भक्ति के रंग में डूबा हुआ है। हर तरफ माता के जयकारे गूंज रहे हैं और श्रद्धालु श्रद्धाभाव से मां की आराधना में लीन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं