स्थापना वर्ष समारोह कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सक्सेस पॉइंट ने पूरे मध्यप्रदेश में बनाई अपनी पहचान
स्थापना वर्ष समारोह कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सक्सेस पॉइंट ने पूरे मध्यप्रदेश में बनाई अपनी पहचान
मण्डला। सक्सेस पॉइंट संस्था के 15 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के दिन झंकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सक्सेस पॉइंट ने पूरे मध्यप्रदेश में अपनी पहचान बना ली है।
उन्होंने कहा कि संस्था के अनेक कार्यक्रम में अक्सर मैं आता हूॅ इस संस्था में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों का अनेक शासकीय पदों में चयन भी हुआ है। जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छात्रों और उनके परिजनों को करियर प्लानिंग करना बेहद जरुरी है। वर्तमान में मेहनत करने से आपका भविष्य बेहतरीन बनेगा। 10वीं कक्षा पास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। यह आपकी शैक्षणिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है और यह वह समय भी है जब आप अपने भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेना शुरु करते हैं। आपके आज की मेहनत आपका कल पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी संस्थाओं में बच्चों का चयन हो रहा है जिन्हें पैकेज में लाखों रूपये मिलते हैं। सब संभव है अगर मेहनत ईमानदारी से की जाये।
कार्यक्रम का आरंभ मॉ सरस्वती के तेल्यचित्र में माल्यार्पण करते हुए किया गया। मंच में मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद मंडला (पूर्व केंद्रीय मंत्री) विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार सुधीर उपाध्याय, पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य अखिलेश चंद्रौल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पनेरिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सुरेश्वर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शुचि उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर फिल्मी कलाकर आयुष उपाध्याय एवं गीतकार श्याम बैरागी ने अनेक मधुर गीतों से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। अतिथियों का संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।
- इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि करियर प्लानिंग कैसे करें, इसको लेकर हमेशा संशय बना रहता है। खासकर दसवी पास करने के बाद यह चुनौती बन जाता है। अच्छा मार्गदर्शन हमें सही दिशा में ले जाता है। जो हमें मंजिल तक पहुंचाता है। एक सफल करियर बनाने के लिए छात्रों को बहुत सारे विकल्फों को अच्छे से विश्लेषण करना चाहिए। स्टूडेंट्स अपनी रुचियों, कमजोरियों और ताकतों का पता लगाएं कि किस चीज में वे स्ट्रॉन्ग हैं और उन्हें क्या करना बेहद पसंद है। वहीं वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार सुधीर उपाध्याय ने कहा कि अलग-अलग योग्यता टेस्ट, व्यावहारिक वर्कशॉप और करियर गाइडेंश सेशन में भाग जरुर लें। ऐसा करने से आप अपने करियर चुनने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेंगे और एक बेहतरीन करियर ऑप्शन चुनेंगे। स्टूडेंट्स अपनी स्किल और क्षमताओं के आधार पर सही करियर का चयन कर सकते हैं। आप पारंपरिक करियर विकल्पों को बजाय डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एआई और आर्किटेक्ट फील्ड के बारे में जरुर सोचें। यदि आप डॉक्टर या इंजीनियर या फिर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी 10वीं के बाद तुरंत कर दें। आप अभी से इन परीक्षाओं की तैयारी करना शुरु कर देंगे, तो आपको सफलता प्राप्त करने के संभावना अधिक हो जाती है। जिस फील्ड में आप जाना चाहते हैं उस क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करना बेहद जरुरी है। संस्था के डायरेक्टर सुनील पनेरिया ने कहा कि सक्सेस पॉइंट मंडला ब्रांच-भोपाल, जबलपुर, डिंडोरी, दमोह, बैतूल, बड़वानी, देवास में भी संचालित हो रही है। सक्सेस पॉइंट की स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज करें इतना ही नहीं आप अपनी रुचि के अनुसार शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकते हैं, जैसे कि कंप्यूटर, डिजिटल मार्केटिंग या अन्य व्यावसायिक कौशल। हायर एजुकेशन की तैयारी अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अपनी स्ट्रीम के अनुसार विषयों की तैयारी शुरु करें। जिससे आपका करियर बेहतरीन बन सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य केवल छात्रों को सही मार्गदर्शन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना लक्ष्य रहा है इसी का परिणाम है कि जिले के अनेक छात्र आज अनेक शासकीय महत्वपूर्ण पदों में चयनित हैं जो संस्था के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शुचि उपाध्याय से मिलने के लिए छात्र-छात्राएं बेताब नजर आये। शुचि को छात्रों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शुचि उपाध्याय प्रदेश की चर्चित वुशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक एवं स्वच्छता अभियान का राष्ट्रीय चेहरा गीतकार गायक श्याम बैरागी व आयुष उपाध्याय फिल्म अभिनेता (बॉलीवुड) एवं विभिन्न क्षेत्रों में चयनित संस्था के छात्रों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस अवसर पर सक्सेस पॉइंट डिण्डौरी के संचालक अनिल पनेरिया, राजेश ज्योतिषी, सुभाष बरमैया, अजीत मसराम, हीरा बघेल, होमन दास मोंगरे, किशोर रजक, विनय तिवारी, सुधीर अग्रवाल, राकेश शुक्ला, शशांक अग्रवाल, सिद्धार्थ पांडे, सौरभ गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं