नैनपुर के बुधवारी बाजार में अतिक्रमण से हालात खराब
नैनपुर के बुधवारी बाजार में अतिक्रमण से हालात खराब:
- दुकानदारों ने सड़क पर जमाया कब्जा
- वाहनों के साथ चार पहिया वाहन भी घुसा रहे लोग
- बस स्टैंड मार्ग पर रोजाना लगता है जाम
नैनपुर -नैनपुर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बुधवारी बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर होती जा रही है। दुकानदार सड़क से सटाकर ओर सड़क पर ही दुकानें लगा रहे हैं। इससे मार्ग इतना संकरा हो गया है कि दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
- बाजार में मिठाई, चूड़ी, बर्तन , कपड़ा मटका और किराना दुकानों के साथ दूसरी गली तक पहुंचना कठिन हो गया है। कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानों से आगे सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। व दुकान के कपड़े एडवर्टाइजमेंट के लिए दुकानदारों द्वारा लगाए पाल पर्दे पर पर लटकते नजर आ रहे हैं इससे ग्राहकों के साथ साथ आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानों के बाहर ऐसे बनते हैं हालात।
नगर पालिका और पुलिस विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभागीय अधिकारी इस समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। त्योहारों के दौरान तो स्थिति और भी विकट हो जाती है। पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इससे अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है।
बस स्टैंड रोड पर भी यही स्थिति है। यहां पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर दुकानदार अपना सामान सजा देते हैं। इससे रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पूर्व में छोटे दुकानदारों पर ठेले लगाकर व्यवसाय को प्रभावित करने का आरोप लगा था, लेकिन प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने के बाद भी इनकी मनमानी चलती रही और पुनः दुकान सड़क पर लग गई इनको देखते हुए अब बड़े दुकानदार ही अतिक्रमण कर रहे हैं।
बाजार में चार पहिया भी लेकर भी घुसते हैं खरीदार।
सभी दुकानों के सामने खड़े रहते हैं वाहन बुधवारी और बस स्टैंड रोड में दुकानों के सामने बड़ी मात्रा में दोपहिया चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। कुछ लोग बड़े वाहन भी इस व्यस्ततम क्षेत्र में ले जाते हैं। जिससे भी व्यवस्था बिगड़ रही है।
नगर पालिका नहीं दे रहा है ध्यान
आपको बता दे की बुधवारी बाजार की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर दुकान के सामने दुकान का सामान फैलाते नजर आ रहे हैं वही बोलने पर वाद विवाद की स्थिति भी बनते नजर आती है जबकि दुकानदारों को अपनी दुकान पर ही अपना सामान रखना चाहिए लेकिन कंपटीशन के चलते एक दूसरे की नकल कर सामान को दुकान के बाहर रखते दिख रहे हैं जिस पर नगर पालिका प्रशासन कोई भी कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि आदमी का पैदल चलना भी दुभर हो गया है यदि कभी बुधवारी बाजार में किसी दुकान में कोई आज कोई आग लगने की घटना हो गई तो फायर जाने के लिए भी बाजार में जगह नहीं है दुकानदारों ने पाल पर्दे लगाकर रोड को पूरी तरह जाम कर रखा है अगर इसी तरह जाम की स्थिति बनी रहेगी तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना दुर्घटना भी हो सकती है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा
कोई टिप्पणी नहीं