A description of my image rashtriya news रेलवे समपार बना लोगों के लिए मुसीबत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेलवे समपार बना लोगों के लिए मुसीबत

 


रेलवे समपार बना लोगों के लिए मुसीबत

नैनपुर - नैनपुर में रेलवे फाटक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर इस समस्या के प्रति उदासीन रहने की बात कहीं जा रही है। बताया गया कि हाल ही में दो एंबुलेंस रेलवे फाटक पर फंस गईं और काफी देर तक जाम में फंसी रहीं, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। ऐसी घटनाएं नैनपुर रेलवे फाटक पर आए दिन घटित होती रहती हैं।




लम्बे समय से चल रही है ओवरब्रिज की मांग-

जिले की विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री  संपतिया उईके विगत दिवस बालाघाट दौरे पर जा रही थी, उनके जाते समय लगभग आधा घंटा तक रेलवे फाटक पर फंसी रहीं और स्थानीय नेता कुछ नहीं कर पाए। आखिरकार उन्हें छोटे वाहन में वार्ड नंबर 6-7 से होकर गुजरना पड़ा। बताया गया है कि बालाघाट में दो ओवरब्रिज बनकर तैयार हो रहे हैं और वारासिवनी में भी ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन नैनपुर में ओवरब्रिज का निर्माण पिछले 6 सालों से अटका हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि चुनावी वर्ष का इंतजार कर रहे हैं जिससे वे इसका श्रेय ले सकें। स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं और सांसद-विधायक बन जाते हैं, लेकिन उसके बाद सरकार नैनपुर के विकास के लिए कोई काम नहीं करती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.