A description of my image rashtriya news नैनपुर बम्हनी,चिरईडोंगरी इंद्री टाटरी में नहीं रूक रहा सट्टा का अवैध कारोबार-- ऑनलाइन हाईटेक हुआ अवैध कारोबार, पुलिस क्यों है मोन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर बम्हनी,चिरईडोंगरी इंद्री टाटरी में नहीं रूक रहा सट्टा का अवैध कारोबार-- ऑनलाइन हाईटेक हुआ अवैध कारोबार, पुलिस क्यों है मोन



 नैनपुर बम्हनी,चिरईडोंगरी इंद्री टाटरी में नहीं रूक रहा सट्टा का अवैध कारोबार-- ऑनलाइन हाईटेक हुआ अवैध कारोबार, पुलिस क्यों है मोन


हाईटेक तरीके से सट्टा बाजार गरम, गवां रहे अपनी पूंजी

अंधकार में नैनपुर के युवाओं का भविष्य, नैनपुर क्षेत्र में अवैध कारोबार चरम पर

नैनपुर क्षेत्र में सट्टा पर नहीं लग रही लगाम, पुलिस मौन

नैनपुर-- नैनपुर में इन दोनों ऑनलाइन सट्टा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है। और अब सट्टा ऑफलाइन ना होकर ऑनलाइन हो चुका है और डिजिटल क्रांति के रूप में उपयोग हो रहे मोबाइल से अब सट्टा की भारी लिखा पड़ी एवं लेनदेन हो रहा है।  इस हाइटेक के जमाने में सब कुछ हाईटेक हो गया है। जहां पहले लोग मोबाईल से एक दूसरे से संपर्क किया करते थे। अब वहीं मोबाईल अवैध कारोबार का जरिया बन गया है। अब जमाना इतना हाईटेक हो गया है कि सब कुछ ऑनलाईन हो रहा है। सट्टा लिखा पड़ी के साथ पैसे का भी लेन देन भी अब ऑनलाईन हो रहा है। खाई बाजू को अब कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है फोन पर ही लिखा पड़ी और लेनदेन चालू हो गया है। इसी हाईटेक का फायदा नैनपुर ब्लाक में अवैध कारोबारी उठा रहे है।




  • जानकारी अनुसार जिले के विकासखंड नैनपुर बम्हनी,चिरईडोंगरी, इंद्री, टाटरी में बड़ी मात्रा में ऑनलाइन सट्टा, अवैध शराब एवं गाँजा का अवैध कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। नैनपुर क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों रुपये का सट्टा खिलाया जा रहा है। बम्हनी, इंद्री टाटरी समेत आस पास क्षेत्र में सट्टेबाजी का कारोबार तेजी से चल रहा है। संचार क्रांति के इस दौर में दिन में तीन टाईम का सट्टा खिलाया जा रहा है और आनलाइन बाजियां लगाई जा रहीं हैं। ऐसे में जहां क्षेत्र में सक्रिय सटोरियों की मौज है, वहीं क्षेत्र के गरीब और मजदूर वर्ग के लोग अपनी खून पसीने की कमाई इन अंको के हेर फेर में गंवा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि केवल उम्रदराज लोग ही सट्टा खेल रहे हैं,बल्कि कम उम्र के युवा भी अंकों में दांव लगाकर अपना कैरियर खराब कर रहे हैं। फिलहाल सट्टे का अब रूप बदल गया है। पेन, कागज की जगह मोबाईल ने ले ली है। अब सट्टा ऑन लाईन खिलाया जा रहा है। यह सट्टा कारोबार पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है। जिसके कारण क्षेत्र में सट्टे पर लगाम नहीं लग पा रही है। नैनपुर में अवैध कारोबार अपने चरम पर है, यहां सट्टा और अवैध मादक पदार्थो का जमकर खेल चल रहा है। सूत्रों के अनुसार नैनपुर क्षेत्र में सट्टा जमकर खिलाया जा रहा है। एक के अस्सी की लालच में लोग बर्बाद हो रहे है। सट्टा छोटे छोटे से पान ठेले से लेकर चाय की टपरी समेत अन्य स्थानों में इसका गुड़ा भाग चल रहा है। बस इनकी रोड की दुकाने बंद है। बाकी मोबाइल से पूरा खेल चालू है। 01 के 80 की गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रही है। इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकाश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर भी बढ़ रहे हैं। इससे युवाओं का भविष्य भी संकट में नजर आ रहा है

 


मोबाईल में नंबर अब सटोरिया, एजेंट सट्टा लिखने के लिए कागज, पेन का सहारा नहीं लेते है, अब सटोरिए भी हाईटेक हो गए है। ये अब घर बैठे ही मोबाईल पर सट्टा लगाने वालों की ओपन, क्लोज लिख रहे है। सट्टा का नंबर लिखने के लिए सटोरिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते है। ऐसे ही क्लोज लिखी जाती है और जोड़ी भी ऐसे ही लिखि जाती है।




जानकारी अनुसार  ओपन में एक रुपए के 9 रुपया भुगतान किया जाता है। क्लोज पर 12 रुपए पर करीब 1000 रूपए की रकम का भुगतान होता है। नैनपुर , बम्हनी,चिरईडोंगरी इंद्री टाटरी व आसपास के ग्रामो में सट्टे के तीन खेल टाइम बाजार, कल्याण, राजधानी क्लोज ओपन जोरो पर चल रहा है। बता दे कि सट्टे के इस खेल में सबसे अधिक गरीब तबके के मजदूर, हम्माल, आटो चालक जैसे लोग फंसे हुए है। कुछ लोग तो नम्बरो की रनिंग खेलते है। जिससे वे ओर अधिक लूट रहे है। सट्टे के इस खेल में किसी का बस नही जो इसे बंद करा सके। इस सट्टे के खेल में परिवारिक कलह भी हो रहा है। नैनपुर में अभी नए युवा सटोरिये पैदा हो गई है है जो बड़े रूप में ओपन, क्लोज, जोड़ी की रकम स्वयं खा रहे है। पैसे बनाने के चक्कर में गरीब इस खेल में फंसता जा रहा है। वहीं नए सट्टेबाज अब तेजी से धनवान होते जा रहे हैं। नैनपुर में नए एसडीओपी का आगमन हो चुका है और नैनपुर पुलिस, ऑनलाइन सट्टे पर जल्द लगाम लगाएगी ऐसी उम्मीद नगर के नागरिक कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.