मुख्यमंत्री का आगमन, यातायात और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित
मुख्यमंत्री का आगमन, यातायात और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित
- सभी वाहनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र में की व्यवस्था
मंडला . आज 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन सह लाड़ली बहना हितग्राही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन होगा। इसको लेकर यातायात और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। बताया गया कि विशिष्ट अतिथिों के वाहनों की पार्किंग सभा स्थल के मुख्य द्वार के दाहिने ओर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शासकीय अधिकारियों एवं मंचासीन गणमान्य नागरिकों के वाहन गोविंद भवन एवं संत कृपाल आश्रम के सामने स्थित मैदान पार्किंग पी-1 में पार्क करने की व्यवस्था बनाई गई है।
बताया गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नैनपुर, बम्हनी बंजर से आने वाले छोटे वाहन टिकरवारा आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित खाली मैदान पार्किंग पी-5 में पार्क होंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही मंडला की ओर से लिमरूआ, धौरगांव रोड से आने वाले वाहन टिकरवारा धौरगांव रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल पी-2 में पार्क होंगे। यहां से भी कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाना होगा।

बस पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था
बताया गया कि कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले अन्य लोग जो बस द्वारा आएंगे, उनकी बसों हिरदेनगर मेला स्थल में पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। मंडला ब्लॉक की ओर से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन महाराजपुर, पोंडी तिराहा, किंगफिशर होटल, कोरगाँव से होते हुए हिरदेनगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग पी-3 में पार्क होंगे। बिछिया ब्लॉक से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन हाईवे से प्रथम ढाबा बायपास होते हुए कौरगाँव से हिरदेनगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग पी-3 में पार्क किये जाएंगे। नैनपुर ब्लॉक से आने वाले वाहन, बसें एवं वधू पक्ष के वाहन बम्हनी, महाराजपुर, पोंडी रेलवे क्रॉसिंग से किंगफिशर होटल से होते हुए कोरगाँव से हिरदेनगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग पी-3 में पार्क किये जाएंगे।
अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन और जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए है। बताया गया कि जो यात्री अपने गतंव्य तक जा रहे है उनके लिए नैनपुर, सिवनी, बालाघाट की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन नांदिया तिराहा से डिठौरी होकर गुजरेंगे। मंडला, जबलपुर, रायपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन डिठौरी, नांदिया तिराहा होते हुए जाएंगे।
भारी वाहनों की नो एंट्री
कार्यक्रम समाप्ति तक अंजनिया तिराहा से ठरका-मंडला की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं आ सकेगा। कार्यक्रम समाप्ति तक नांदिया तिराहा से आगे ग्वारा, ठरका एवं टिकरवारा की ओर किसी भी भारी वाहन को अनुमति नहीं होगी। आमजन के पैदल आवागमन के लिए टिकरवारा पुल के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल चलने की अनुमति होगी।
पुलिस की अपील
आम नागरिकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी मार्ग पर पडऩे वाले सभी रास्तों का उपयोग न करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करते हुए परिवर्तित या वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं