टिकरिया पुलिस ने 28 नग भैसों से भरा वाहन पीछा करके पकड़ा
टिकरिया पुलिस ने 28 नग भैसों से भरा वाहन पीछा करके पकड़ा
मवेशियों को ले जा रहे वाहन को पीछा करके कालपी जंगल के पास पकड़ा
- 28 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे वाहन को टिकरिया पुलिस ने पकड़ा
- टिकरिया पुलिस की तत्परता से मवेशी तस्कर पकड़ाए
- टिकरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 नग भैसों से भरा वाहन पीछा करके पकड़ा

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के टिकरिया थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 28 भैंसों से भरे एक वाहन को पकड़ा है। मवेशी तस्करी के संबंध में थाना टिकरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर 28 भैंसों को अवैध रूप से भरकर जबलपुर की ओर ले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी गोपाल घोसले ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर सूचना के आधार पर जबलपुर की तरफ जा रहे वाहन को पकडऩे के निर्देश दिए। टिकरिया पुलिस की तत्परता के चलते मवेशियों से भरे वाहन को को पकड़कर थाना टिकरिया लाया गया। जांच में पाया गया कि वाहन में 28 भैंसों को कू्ररतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

थाना प्रभारी गोपाल घोसले ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी चंद चौधरी, एएसआई नारायण तराम, एएसआई कटरे, आरक्षक प्रशांत बघेल, आरक्षक नेपाल, आरक्षक शरद और आरक्षक आंसू उपाध्याय सहित पुलिस टीम के साथ कार्रवाई की। वाहन को रोकने का प्रयास करने पर मवेशी तस्करों के चालक और कर्मचारियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए कालपी मंदिर के जंगल के पास वाहन को पकड़ लिया और मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की।

थाना टिकरिया पुलिस मवेशी तस्करों के हौसले को तोडऩे और उनके द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से सजग है और लगातार इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मवेशी तस्करों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे इस अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं