A description of my image rashtriya news NH-30 में चलते ट्रक में लगी आग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

NH-30 में चलते ट्रक में लगी आग

 



NH-30 में चलते ट्रक में लगी आग 

एनएच 30 में कालपी के पास चलते ट्रक में लगी आग

ट्रक में रखे वारदाने और ट्रक जलकर हुआ खाक

मंडला  गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटना सामने आने लगी है। मार्च माह की शुरूआत से ही तापमान करीब 35 डिग्री से ऊपर चल रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष अप्रैल माह में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। सूर्यदेव के तेवर अभी से तीखे है और आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई है। मंगलवार को अल सुबह एक बार फिर ग्राम कालपी के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 मंडला जबलपुर मार्ग में ग्राम कालपी के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जबलपुर की तरफ जा रहे एक आइसर ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में वारदाने लोड थे। जिसके कारण आग बहुत तेजी से पकड़ ली और आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। बताया गया कि उक्त ट्रक छत्तीसगढ़ के भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रक बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कालपी के पास पहुँचा वैसे ही ट्रक में अचानक आग लग गई।

ट्रक मालिक संदीप पटैल ने बताया में ट्रक भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था, अचानक ट्रक में शॉट सर्किट हो गया और ट्रक में लोड वारदानों में आग पकड़ ली और आग धधक उठी। जब तक वह कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जैसे ही आगजनी की खबर बीजाडांडी पुलिस को लगी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाना का प्रयास सभी के प्रयास से किया गया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसके कारण पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

देर से पहुंची फायर बिग्रेड 

बताया गया कि आगजनी की सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद निवास और मंडला से एक-एक फायर बिग्रेड ट्रक में लगी आग को बुझाने पहुंची, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया गया कि फायर बिग्रेड को सूचना देने के करीब तीन घंटे बाद ही दमकल वाहन घटना स्थल पहुंच सकी। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड आ जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। ट्रक में करीब दस टन माल लोड था, जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख के आस पास थी और ट्रक की कीमत करीब 10 से 15 लाख के आस पास बताई गई है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.