A description of my image rashtriya news नेपानगर में जयस का शक्ति प्रदर्शन! शिक्षा, अधिकार और हक की बुलंद आवाज - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपानगर में जयस का शक्ति प्रदर्शन! शिक्षा, अधिकार और हक की बुलंद आवाज

नेपानगर में जयस का होली मिलन समारोह, शिक्षा और अधिकारों पर उठी बुलंद आवाज

बुरहानपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ब्लॉक नेपानगर द्वारा नेहरू स्टेडियम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिले और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया। इस दौरान युवाओं को उनके हक, अधिकारों और शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।

जयस नेपानगर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है। स्कूलों में पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के हक और अधिकार आज भी मौजूद हैं, लेकिन उन्हें धरातल पर सही तरीके से लागू नहीं किया गया है।

पैसा एक्ट और वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन पर सवाल
कनासे ने बताया कि शासन द्वारा बनाए गए पैसा एक्ट और वन अधिकार मान्यता कानून 2006 का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से इन कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
इस मौके पर सुरेश जमरा, मास्टर रावत, नानसिंग, गणेश, बिशन, संतोष, मुन्ना, छगन, टी.एस. जाधव, पप्पू सेलकर, ढाबा कनासे, रितेश अलावे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जयस के इस आयोजन में युवाओं ने शिक्षा, अधिकारों और बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.