गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियाँ कराएं - कलेक्टर
गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियाँ कराएं - कलेक्टर
मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले इस अभियान के लिए आवश्यक तैयारियाँ करें। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जल स्त्रोतों के संरक्षण, सफाई आदि के लिए स्थान चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में खेत तालाब बनाने के साथ-साथ अन्य जल संवर्धन के कार्य किए जाने हैं। खेत तालाब बनाए जाने का उद्देश्य न सिर्फ कृषकों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है वरन यह भू-जल संवर्धन के लिए भी अच्छी गतिविधि है। समस्त सीईओ जनपद पंचायत आगामी ग्रीष्मकाल में इन तालाबों का निर्माण सुनिश्चित कराएं जिससे आने वाले वर्षाकाल में अधिक से अधिक जल इकट्ठा हो सके। खेत तालाबों के माध्यम से आजीविका के वैकल्पिक साधनों जैसे मत्स्यपालन आदि को भी प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं