पत्रकारों के हित में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न, नेपानगर में मनेगी माखनलाल दादा की जयंती
पत्रकारों के हित में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न, नेपानगर में मनेगी माखनलाल दादा की जयंती
बुरहानपुर: पत्रकारों के कल्याण और संगठनात्मक मजबूती के लिए समर्पित जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट, बुरहानपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 अप्रैल को पत्रकारिता के पितृ पुरुष स्वर्गीय माखनलाल दादा की जयंती पहली बार कागज़ की नगरी नेपानगर में मनाई जाएगी। इस अवसर पर नेपानगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी, जिससे स्थानीय पत्रकारों को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा, जिससे उनकी मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में नेपानगर, शाहपुर, खकनार, धूलकोट और बुरहानपुर के पत्रकार साथियों ने भाग लिया। इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक महेश मावले, संदीप परोहा, प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुनगे, उपाध्यक्ष गोपाल देवकर, प्रदेश सचिव राजू सिंह राठौड़, राजेन्द्र मसाने, जिला अध्यक्ष मौसिम तड़वी, जिला उपाध्यक्ष सोनू सोहेल, सचिव केतन शर्मा, सुमित यादव, सूरज सिंह बैस, रोहित यादव, धनराज पाटिल, करन इंगले, मोहम्मद हुसैन खोकर, अश्विन तिवारी, रविन्द्र पाटील, विक्रम करोसिया, नवीन आड़े, नगीन महाजन, दुर्गेश पाठक, प्रकाश जाधव, महेंद्र मालवीय, हिफाजत अली, शुभम पवार, अफजल अंसारी, वसीर अहमद, रेहान खान, सोहेल अहमद सहित अन्य प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और ट्रस्ट को प्रदेश में और अधिक सशक्त बनाने के लिए रणनीतियाँ सुझाईं। जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट, बुरहानपुर निरंतर पत्रकारों के हित में कार्यरत है और इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं