पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज़, कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, पीएम से हस्तक्षेप की अपील
पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज, कर्मचारियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को सौंपा ज्ञापन
खंडवा-बुरहानपुर: मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शनिवार को खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को 2005 से बंद पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के मार्गदर्शन में पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी से 10 मार्च तक प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में बुरहानपुर जिले में भी पुरानी पेंशन बहाली एवं कर्मचारियों की वरिष्ठता के मुद्दे पर ज्ञापन दिया गया।
सांसद से प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की अपील
ज्ञापन सौंपते हुए ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से अनुरोध किया कि वे इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं और 2005 से बंद पुरानी पेंशन को पुनः लागू करने की सिफारिश करें।
एनपीएस से यूपीएस तक, लेकिन पुरानी पेंशन की मांग बरकरार
ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में 2017 से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन जारी है। इसके दबाव में सरकार ने एनपीएस में संशोधन कर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू की, लेकिन यह योजना भी कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यूपीएस, एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक योजना है और कर्मचारियों के बुढ़ापे को असुरक्षित बना रही है। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि सरकार ने एनपीएस में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया, लेकिन यूपीएस में भी अभी कई संशोधन की जरूरत है।
क्या है कर्मचारियों की मांग?
1. 2005 से बंद पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
2. पुरानी पेंशन की तरह अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में दिया जाए।
3. सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
4. प्रथम नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए।
कौन-कौन रहा उपस्थित?
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, जिला संयोजक धर्मेंद्र चौकसे, बृजेश राठौर, महासचिव अनिल सातों एवं सदस्य गणेश काकडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं