पोषण भी पढ़ाई भी" के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
"पोषण भी पढ़ाई भी" के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
बुरहानपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में परियोजना बुरहानपुर 2 में "पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक वल्लभ भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया के नेतृत्व में चल रहा है।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के सक्षम आंगनवाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के तहत संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य 0 से 3 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक उद्दीपन और 3 से 6 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा को मजबूत करना है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में रीता शाह, वंदना इंगले, रमा मेहता और शफक खान बतौर प्रशिक्षक कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दे रही हैं। कुल 97 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है, जिससे वे अपने केंद्रों पर बच्चों की पोषण और शिक्षा संबंधी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगी।
"पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यक्रम के माध्यम से सरकार छोटे बच्चों के संपूर्ण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे वे स्वस्थ और शिक्षित बचपन की ओर बढ़ सकें।
कोई टिप्पणी नहीं