आंगनवाड़ी केन्द्र मोचा में सभी कार्यकर्ताओं का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी केन्द्र मोचा में सभी कार्यकर्ताओं का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण
मंडला- आंगनवाड़ी केन्द्र मोचा में सभी कार्यकर्ताओं का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक/प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किस प्रकार किया जाये इसके बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही महिला हेल्प लाईन नंबर 181 एवं चाइल्ड हेल्प लाईन नं. 1098 के बारे में आगनवाड़ी केन्द्र में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये जागरूक करने हेतु समझाईश दी गई।
- आंगनवाड़ी के बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता का महत्व बताया गया। इसी संदर्भ में लिंग संवेदीकरण के प्रति जागरूक रह कर लिंग के प्रति हिंसा से दूर रहने की बात समझाई गई। इसके अलावा साईबर सुरक्षा अभियान चला कर लोगों को साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रति भी जानकारी दी गई। किस प्रकार सतर्क रह कर न सिर्फ हम स्वयं की सुरक्षा कर सकते हैं बल्कि अपने परिवार और आस पास के लोगों को भी समाज में जागरूक कर सकते हैं।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये गये जिनका समाधान किया गया। गांव में कई बार कुछ लोग नकली अधिकारी बन कर फोन कर लेते हैं और कार्यकर्तायें स्वयं कई जानकारियां उन्हें दे देती हैं। जो भविष्य में उनके लिये समस्या का रूप ले लेती है। इसलिये उन्हें बताया गया कि स्वयं भी अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहें। और सजगता से किसी भी अनजान फोन पर गलत रूप से विश्वास न करें। यदि किसी भी प्रकार से कोई समस्या आती है तो निकटतम पुलिस थाने में संपर्क करें। और अपने आप को सुरक्षित रखें। यह संदेश प्रत्येक आंगनवाड़ी में हितग्राहियों तक पहुंचे। और सभी लोग जागरूक हो कर सुरक्षित रूप से अपना कार्य कर पायें। उक्त कार्यक्रम प्रशासन की मन्शा अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं