पुलिस और नक्सली के बीच हुई जमकर मुठभेड़ एक नक्सली गया मारा
पुलिस और नक्सली के बीच हुई जमकर मुठभेड़ एक नक्सली गया मारा
- नक्सलियों की दो सहयोगी भी हुए गिरफ्तार
- मारे गए नक्सली कि नहीं हो पाई है पहचान
मंडला - मंडला में 9 मार्च को हॉक फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। इस मामले में पुलिस ने दो नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है। बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।खटिया थाना क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क में 8 मार्च को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर हॉक फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी मिली कि दो नक्सल समर्थकों ने नक्सलियों के लिए राशन खरीदा है। यह सामान 9 मार्च को नक्सलियों को दिया जाना था।
राशन लेने पहुंचे थे करीब 20 नक्सली
- हॉक फोर्स ने घटनास्थल पर एंबुश लगाया। कुछ घंटों बाद 18-20 नक्सली सादे कपड़ों और वर्दी में हथियारों के साथ वहां पहुंचे। जब वे राशन लेकर जाने लगे, तब सुरक्षा बलों ने उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया, जबकि अन्य जंगल में भाग निकले।पुलिस ने नक्सली का शव अपने कब्जे में लिया है।मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से 125 और पुलिस की ओर से 80 राउंड फायरिंग हुई। मौके से 315 बोर का हथियार बरामद हुआ है। मृतक नक्सली का पोस्टमार्टम बम्हनी अस्पताल में किया गया है।
इन्हें गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार नक्सल समर्थकों में बटवार गांव का अशोक कुमार वल्को (28) और सौतिया गांव का संतोष कुमार धुर्वे (28) शामिल हैं। क्षेत्र में अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सीआरपीएफ और हॉक फोर्स सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं