A description of my image rashtriya news मंडला में ट्रेनी IAS का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जीतू पटवारी मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला में ट्रेनी IAS का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जीतू पटवारी मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग की

 


मंडला में ट्रेनी IAS का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जीतू पटवारी मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग की.

मंडला में जीतू पटवारी की दो टूक 




मंडला: मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके मंडला में एक ट्रेनी आईएएस पर कांग्रेस विधायक की मां और बहू का धक्का का आरोप लगा है. जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंडला पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर प्रशासन से बात की. जिस पर कलेक्टर ने 24 घंटें के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा.



जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर निशाना

मंडला पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मंडला में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार और अनाचार हो रहा है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का जो चरित्र है, जिसमें संविधान की अवहेलना होती है, आदिवासी, दलित और आरक्षित होना, यहां गुनाह हो गया है. जीतू पटवारी ने कहा मंडला में आदिवासी बहनों से बलात्कार होता है, बेटियां यहां से सबसे ज्यादा गायब होती हैं. जिस तरह से एक प्रशासनिक अधिकारी घर में घुसकर जो हठधर्मिता की, यह एक तरह से इनके चेहरे को बताता है.



मंडला पहुंचे जीतू पटवारी का बयान कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में हम सकारात्मक विपक्ष हैं. हमने प्रशासन से कहा कि गलती हुई और उन्होंने स्वीकार भी किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने कलेक्टर से कहा कि आपकी रूल बुक या नियम के मुताबिक जो कार्रवाई होती है, वह करें. उन्होंने 24 घंटे के अंदर निर्णय लेकर बताने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम दोबारा मंडला आएंगे और आंदोलन की भूमिका बनाएंगे.




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.