A description of my image rashtriya news सड़क और नाली निर्माण की मांग, समाजवादी पार्टी ने मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सड़क और नाली निर्माण की मांग, समाजवादी पार्टी ने मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सडक और नाली के निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी के और से दिया गया आवेदन जलगांव जामोद संवाददाता...

महाराष्ट्र प्रतिनिधि लियाकत खान 

समाजवादी पार्टी की ओर से 7 फरवरी को जलगांव जामोद मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जलगांव शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। 

इसमें जलगांव जामोद शहर के वार्ड क्रमांक 4 में सड़क पूरी तरह से बह गई है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। 

इसलिए नगर परिषद को इस सड़क के लिए एक नई सड़क का निर्माण करना चाहिए और डॉ शेख के घर से राजा भर्तृनाथ मंदिर तक और सईद पेलवान के घर से वायलीव्स तक की सड़क का भी निर्माण करना चाहिए।


वार्ड क्रमांक 4 में नालियों में भारी मात्रा में गंदा कचरा फंसा हुआ है, जिससे इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। 


इसलिए यहां पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन किया जाए तथा नालियों की सफाई कराई जाए, तथा इस क्षेत्र में नया नाला बनाया जाए तथा महात्मा फुले स्कूल के पास नालियों में जमा गंदगी को हटाया जाए। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सय्यद नफिस ने कई मांगें रखीं, मुख्याधिकारी को एक बयान दिया गया है। चेतावनी दी गई है ।


कि यदि उपरोक्त मांगें नहीं मानी गईं, तो समाजवादी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य सचिव लियाकत खान समाजवादी पार्टी के बुलढाणा जिला अध्यक्ष सैयद नफीस के नेतृत्व में इस तरह का बयान दिया गया।


ज्ञापन देते समय समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य सचिव लियाकत खान,तालुकाध्यक्ष मुश्ताक जमदार, जिल्हा संपर्कप्रमुख अब्दुल साबीर, गुड्डू मौलाना, आरिफ डीजे, सय्यद कमर, शेख शरीफ, शेख मजहर मौजुद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.