जंगली सूअर का शिकार का पीछा करते हुए कुएं में जंगली सूअर सहित गिरा बाघ
जंगली सूअर का शिकार का पीछा करते हुए कुएं में जंगली सूअर सहित गिरा बाघ
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन
सिवनी - मध्यप्रदेश के सिवनी के दक्षिण सामान्य वन मंडल के बफर क्षेत्र से लगे हरदुली गांव के खेत में शिकार का पीछा करते समय एक बाघ कुएं में गिर गया। बाघ की दहाड़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाघ की जान बचाने के लिए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाघ और जंगली सूअर को सुरक्षित रस्सी के सहारे एवं खाट डालकर बाघ को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।गौरतलब है,कि हरदुली गाँव से लगे खेत में एक बाघ आज सुबह जंगली सूअर का शिकार करने उसके पीछे दौड़ा,तो जंगली सूअर पहले कुएं में गिर गई और फिर बाघ कुएं में गिरा और दोनों पानी में तैर रहे है और जिन्दा है। वही वन विभाग की टीम द्वारा बाघ और जंगली सूअर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं