A description of my image rashtriya news माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया



 माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया



 मंडला - मां नर्मदा जयंती के अवसर पर माहिष्मती घाट में विशेष  संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया। पंचचौकी महाआरती माहिष्मती घाट के अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, संकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुई। इस दौरान केक काटकर मां नर्मदा जंयती मनाई गई। पंचचौकी महाआरती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, एसडीएम मण्डला सोनल सिडाम, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार, और नागरिकगण शामिल हुए। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के आयोजन के अवसर पर भव्य रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। जिससे नर्मदा नदी का तट दीपों से पूरी तरह से जगमगा उठा। मां नर्मदा प्राकट्योत्सव पर मां नर्मदा का 101 लीटर दूध से अभिषेक। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.