नये डीआरएम को पुनः सौंपा गया मांग पत्र
नये डीआरएम को पुनः सौंपा गया मांग पत्र
नैनपुर - नैनपुर पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के डीआरएम दीपक गुप्ता से सौजन्य भेंट कर नैनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली पिटलाइन का मांग पत्र सौपा गया. चर्चा के दौरान अभी तक पिटलाइन हेतु स्थान उपलब्ध नहीं ऐसा अधीनस्थ कर्मचारियों ने डीआरएम महोदय को अवगत कराया जिस पर डीआरएम दीपक गुप्ता ने पुनः विचार करने का आश्वासन दिया एवं 6 नंबर 7 नंबर प्लेटफार्म की वार्ड नंबर 9 की ओर एप्रोच रोड के लिए भी निरीक्षण किया. और शीघ्र ही प्रारंभ कराने की बात की अब देखना है. कि नए डीआरएम महोदय नैनपुर की समस्याओं पर कितना संज्ञान लेते हैं और उनका निराकरण करते हैं. यात्रियों को हो रही लगातार कोच ढूंढने में परेशानी को लेकर भी डिस्प्ले बोर्ड कर जल्द बनाने की मांग की गई मांग पत्र सौपने में विमलेश सोनी पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर नागपुर अखिलेश शुक्ला आशीष वैष्णव आदि जन उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं