शैली कीर ने बुरहानपुर की सड़कों की दुर्दशा पर कलेक्टर से की शीघ्र सुधार की मांग
कलेक्टर बुरहानपुर को शैली कीर ने सड़कों की दुर्दशा दिखाइए .....
बुरहानपुर में सड़कों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है और समय-समय पर मांग करने पर भी इसकी स्थिति सुधरी नहीं जा रही है ईसी को देखते हुए कांग्रेस नेता एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक शैली कीर ने कलेक्टर हर्ष सिंह जी को इससे अवगत कराते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने का निवेदन किया शैली कीर
ने कलेक्टर से सिंधी बस्ती से लोनी , सरदार अमरीक सिंह कीर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक ,गणपति थाने से लेकर लोधीपुरा तक ,सनवारा से लेकर लालबाग तक नया रोड बनाने की मांग की श्री कीर ने कलेक्टर से निवेदन किया कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां पर बाहर से पर्यटक एवं श्रद्धालु का आवागमन रहता है।
इसी को देखते हुए शहर की सुंदरता और सड़कों की हालत प्राथमिकता के आधार पर पहले ठीक करना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं