A description of my image rashtriya news शैली कीर ने बुरहानपुर की सड़कों की दुर्दशा पर कलेक्टर से की शीघ्र सुधार की मांग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शैली कीर ने बुरहानपुर की सड़कों की दुर्दशा पर कलेक्टर से की शीघ्र सुधार की मांग

कलेक्टर बुरहानपुर को शैली कीर ने सड़कों की दुर्दशा दिखाइए .....

बुरहानपुर में सड़कों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है और समय-समय पर मांग करने पर भी इसकी स्थिति सुधरी नहीं जा रही है ईसी को देखते हुए कांग्रेस नेता एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक शैली कीर ने कलेक्टर हर्ष सिंह जी को इससे अवगत कराते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने का निवेदन किया शैली कीर 
ने कलेक्टर से सिंधी बस्ती से लोनी , सरदार अमरीक सिंह कीर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक ,गणपति थाने से लेकर लोधीपुरा तक ,सनवारा से लेकर लालबाग तक नया रोड बनाने की मांग की श्री कीर ने कलेक्टर से निवेदन किया कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां पर बाहर से पर्यटक एवं श्रद्धालु का आवागमन रहता है।

 इसी को देखते हुए शहर की सुंदरता और सड़कों की हालत प्राथमिकता के आधार पर पहले ठीक करना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.