A description of my image rashtriya news सदाव्रत आश्रम में हवन, पूजन के साथ नर्मदा जन्मोत्सव का समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सदाव्रत आश्रम में हवन, पूजन के साथ नर्मदा जन्मोत्सव का समापन

 


  • सदाव्रत आश्रम में हवन, पूजन के साथ नर्मदा जन्मोत्सव का समापन
  • बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ हुआ भव्य भंडार

मंडला - मां नर्मदा अंचल के दक्षिण तट में स्थित ग्राम हिरदेनगर के ऊँ श्रीं माँ रूकमणि देवी सदाव्रत आश्रम सिद्धपीठ दरबार माँ नर्मदा मंदिर में 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व आचार्य संतोष महाराज के सानिध्य में मनाया गया। जन्मोत्सव पर्व में विविध आयोजन किए गए। जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में जप यज्ञ, रामधुन संर्कीतन, माँ नर्मदा अभिषेक, रामधुन समापन, कन्या भोज, मुण्डन संस्कार समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व 1 से 4 फरवरी तक नर्मदा जयंती के अवसर विविध धार्मिक आयोजन किये गए। जिसमें 1 फरवरी को जप यज्ञ, 2 व 13 फरवरी को अखंड रामधुन संर्कीतन तारक मंत्र किया गया।

4 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में अखंड रामधुन का समापन, पूर्णाहूति, कन्या पूजन, संध्या आरती वंदना, माँ नर्मदा जी का अभिषेक, पूजन हवन, कन्या भोज, मातृ पितृ गुरू अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे से बच्चों के मुंडन संस्कार कार्यक्रम अयोजित किया गया। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.