A description of my image rashtriya news खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन, देशभर में आंदोलन तेज़ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन, देशभर में आंदोलन तेज़

खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन, देशभर में आंदोलन तेज़

मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक, ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि संयुक्त मोर्चा और नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में रविवार को खंडवा के सांसद आदरणीय ज्ञानेश्वर पाटिल जी को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।

इस ज्ञापन के माध्यम से सांसद पाटिल से अनुरोध किया जाएगा कि वे प्रधानमंत्री के पास पत्र भेजकर देशभर के एक करोड़ कर्मचारियों, अधिकारियों और पैरामिलिट्री जवानों की पुरानी पेंशन बहाल करने की समस्या को उठाएं।

संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने बताया कि यह संघर्ष देशभर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कई राज्यों जैसे राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, और सिक्किम में पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है।

साथ ही, 1 अप्रैल को देशभर के कर्मचारी कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो 1 मई को मजदूर दिवस के दिन नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया जी के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.