बुरहानपुर में बसपा जिला इकाई ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
बुरहानपुर में बसपा जिला इकाई ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
बुरहानपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जिला इकाई बुरहानपुर के तत्वाधान में आज 19 फरवरी को बहुजन प्रतिपालक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शनवारा स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिवाजी महाराज के जयघोष किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद गाड़े ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने समाज के सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया और उनके विचार आज भी प्रेरणादायी हैं। इस मौके पर बसपा जिला प्रभारी सुनील नायके, धर्मराज गाड़े, पूर्व जिला प्रभारी मनोज पवार, परमानंद पवार, बलसिंह पटेल, प्रवीण लोढ़े, शशिकांत लहासे, अयूब अंसारी, एहतेशाम खान, अशोक तायडे सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं