यू जर्सी प्री स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव
यू जर्सी प्री स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव
मण्डला - न्यू जर्सी प्री स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पंडित नीरज मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती की विधि विधान से पूजन अर्चन कराते हुए। हवन कराया गया। स्कूल की प्रिंसिपल निर्देशिका सीता परतेती ने बताया कि बसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। बहुत से लोग इस दिन गृहप्रवेश के दिन नए घर में प्रवेश करते हैं कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं या महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू करते हैं। इस त्योहार को अक्सर समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा जाता है। बसंत पंचमी के साथ यह माना जाता है कि वसंत ऋतु की शुरुआत होती है जो फसलों और कटाई के लिए एक अच्छा समय है। वहीं स्कूल के संरक्षक नीरज अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान माना जाता है इसलिए लोगों को इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान माना जाता हैचाहिए और पीले फूलों से देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान कोऑर्डिनेटर अनुशिका दुबे, टीचर रुपाली कछवाहा, सेजल देहबरा, खुशी सराफ, कशिश रेहेदवानी, केयरटेकर गायत्री परस्ते, अंजनी मरकाम, समाजसेवी श्रीमति गीता साहू, श्रीमति उमा यादव सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं