A description of my image rashtriya news एचबीएचसी किट को वापस करने पहुंची आशा कार्यकर्ताएं - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एचबीएचसी किट को वापस करने पहुंची आशा कार्यकर्ताएं




  • एचबीएचसी किट गुणवत्तायुक्त के साथ पूर्ण नहीं 
  • एचबीएचसी किट को वापस करने पहुंची आशा कार्यकर्ताएं

मंडला . आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर एचबीएचसी किट को वापस करने प्रदर्शन किया। बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं हाल ही में वितरित की गई एचबीएचसी किट को वापस करने की मांग पर अड़ी रहीं। उन्होंने एचबीएचसी किट को घटिया क्वालटी का बताया। सीएमएचओ से मुलाकात न होने पर अन्य अधिकारियों से अपनी समस्याओं को अवगत कराया। लगभग दो घंटे के प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन लिया और एचबीएचसी किट को अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय में वापस करने की बात कही। अपनी समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है।

आशा कार्यकर्ता राधा शर्मा ने बताया कि हम समस्त आशाओं का मुख्य कार्य नवजात की देखभाल करना एवं उनकी जांच करने का है जिसके लिए हमेशा राज्य एवं विकास खड्डड से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर बैठकों और अधिकारियों के भ्रमण के द्वारा निर्देश भी दिए जाते हैं। लेकिन शासन से मिली एचबीएचसी किट गुणवत्तायुक्त एवं पूर्ण नहीं है। जिससे एचबीएचसी कार्य प्रभावित होगा। करीब 5-7 साल में मिलने वाली किट में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

एसबीएचसी की किट ब्लॉक के स्टोर से आशाओं को प्रदाय की गई है। जिसमें सामग्री निर्धारित संख्या से कम है। ब्लॉक की समस्त आशाओं को किट भी प्रदाय नहीं कि गई व सभी को कहा गया है कि किट बांट दी गई। एचबीएचसी किट में जो सामग्री दी गई है खराब स्थिति की है। जो उपयोग करने लायक नहीं है। पत्र में निर्धारित मापदंड के अनुसार सामग्री नहीं है। नवजात शिशु को लपेटने के लिए छोटी कंबल नहीं दी गई है। किट में 3 से 4 कम्बल प्रदाय किये जाने थे जिसमें आशाओं को 1 ही कंबल दिया गया। वार्म बैंग में 3 लेयर होना चाहिए, टोपी सहित लेकिन टोपी भी नहीं है और अस्तर बस लगया हुआ है। जबकि उसमें ऊपर नीचे कपड़ा बीच में फोम होना चाहिए।

किट में रबड़ सीट व कपड़ा भी नहीं दिया गया जो कि वार्म बैंग का काम नहीं करेगा जो कि धुलने लायक भी नहीं है। वार्म बैग 2 से 3 होना चाहिए लेकिन 1 ही दिया गया जो उपयोगी नहीं है। वजन मशीन जो दी गई है वह हल्की क्वालिटी की दी गई है। जिसकी थैली ठीक नहीं है। नवजात को लैटाकर वजन लेना संभव नहीं है। जबकि प्रशिक्षण में सिखाए गए कौशल के अनुसार पकडऩे के लिए हैंडल ही नहीं दिया गया है। वजन नहीं लिया जा सकता। म्यूकस स्ट्रेकचर 2 होना चाहिए लेकिन एक ही दिया गया है। किट में डिस्पोजल चम्मच दिया गया है जो कि टूटी स्थिति में है। घड़ी की स्थिति ठीक नहीं है। हल्की क्वालिटी की है जो कि बहुत सी बंद है। आशा किट के साथ जो बैग दिया गया है। उसमें आशा डायरी, एचबीएचसी किट एवं दवाईयां एवं प्रपत्र नहीं रखा जा सकता वह बड़ा होना चाहिए था।

ज्ञापन सौंपने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि एचबीएचसी किट में प्रदाय की गई समस्त सामग्रियां कम है एवं उपयोग में नहीं लायी जा सकती। खराब टूटी हुई स्थिति में है। राज्य के पत्र अनुसार किट प्रदाय नहीं कि गई। इसलिए सभी आशा कार्यकर्ताओं ने किट को वापस करने का निर्णय लिया है। आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपने के बाद आगामी दिनो में ब्लॉक स्टोर में किट वापस करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.