5 मार्च को बाबा ईश्वर शाह साहिब का आगमन
5 मार्च को बाबा ईश्वर शाह साहिब का आगमन
- शोभा यात्रा, भजन, सत्संग, प्रवचन के साथ होंगे सांस्कृतिक आयोजन
मंडला - आध्यात्मिक सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी का आगमन मंडला में 5 मार्च बुधवार को डिंडौरी रोड खैरी में स्थित स्थानीय लॉन में होने जा रहा है। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी, शाखा मंडला के सेवादार सदस्यों के द्वारा बताया गया कि हरिराया पूरण सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी का मंडला की पावन नगरी में आगमन को लेकर सभी आवश्यक विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
बताया गया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें मंडला की संगत के साथ ही अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में सात संगत के आने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भजन,सत्संग प्रवचन,गुरु दर्शन के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक आयोजन की बेला शामिल है। आयोजन में भंडारे के लिए विशेष तैयारी की जा रही है जिसमें सभी जनों को प्रसादी ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।
आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल हुए आस्था प्रेमी
बताया गया कि हरिराया पूरण सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी का मंडला की पावन नगरी में आगमन को लेकर सभी आवश्यक विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए समिति के सदस्यों के द्वारा आवश्यक बैठक की गई, आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।बताया गया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें मंडला की संगत के साथ ही अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में सात संगत के आने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भजन,सत्संग प्रवचन,गुरु दर्शन के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक आयोजन की बेला शामिल है। आयोजन में भंडारे के लिए विशेष तैयारी की जा रही है जिसमें सभी जनों को प्रसादी ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं