बुरहानपुर के तीन युवा बने समाजसेवा की मिसाल, लीड लेब प्रेरणा अवार्ड 2025 से सम्मानित।
बुरहानपुर के तीन युवा बने समाजसेवा की मिसाल, लीड लेब प्रेरणा अवार्ड 2025 से सम्मानित।
अजय पवार को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वे गंभीरपुर क्षेत्र में सतत सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और समाज के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
बुरहानपुर जिले के तीन युवाओं—राजू सिंह राठौड़, गोविंद पवार और अजय पवार—को लीड लेब संस्था द्वारा प्रेरणा अवार्ड 2025 से नवाजा गया। ये तीनों युवा पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
राजू सिंह राठौड़ को 10 वर्षों से पत्रकारिता और 20 वर्षों से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उनके समर्पित योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। उनके प्रयासों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अजय पवार: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
गोविंद पवार: सात वर्षों से जनजागृति अभियानों के नायक
गोविंद पवार को नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, विधवा एवं वृद्धा पेंशन, वृक्षारोपण, मृदा संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता जैसे अभियानों में सात वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान मिला। उन्होंने पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।
सम्मान समारोह में मौजूद रहे जिले के गणमान्य नागरिक
लीड लेब संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में जिले के कई प्रतिष्ठित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इन तीनों युवाओं की उपलब्धि बुरहानपुर के लिए गर्व की बात है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी।
कोई टिप्पणी नहीं