A description of my image rashtriya news 2005 के पूर्व एवं 2005 के पश्चात वाले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

2005 के पूर्व एवं 2005 के पश्चात वाले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए

मध्य प्रदेश कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि भारत के राजपत्र और साधारण नई दिल्ली दिनांक 30 मार्च 2021 की अधिसूचना क्रमांक 10 के क्रियान्वयन के पालन में एवं प्रकरण पर उचित न्याय दिलाने बाबत भारत का राजपत्र प्रसारण भाग 2 घंटे 3 उपखंड एक प्राधिकार से प्रकाशित कार्मिक ब्लॉक शिकायत और पेंशन मंत्रालय पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग अधिसूचना दिनांक 30 मार्च 2022 नई दिल्ली के संदर्भ में निवेदन है कि भारत सरकार की अधिसूचना के अनुक्रम में मध्य प्रदेश शासन ने जो आदेश जारी किए हैं वह निम्नलिखित है ।

नंबर एक भारत का राजपत्र और साधारण भाग एक खंड एक प्राधिकार से प्रकाशित सरल क्रमांक 295 वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग अधिसूचना 22 दिसंबर 2003 नई दिल्ली मुक्ति योजना की अनुक्रम में मध्य प्रदेश शासन के परिपत्र क्रमांक एफ 9/3 2003 नियम पब्लिक 4 दिनांक 13 4 2005 से एक-एक 2005 या उसके पश्चात नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू की गई शिक्षाकर्मी अध्यापक सांवर की नियुक्ति 1998 में हुई तथा मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक 1/16 2009 पब्लिक 20 पब्लिक एक भोपाल दिनांक 25 5 2011 आंसर दही पेंशन योजना एनपीएस नेशनल पेंशन स्कीम लागू की गई नंबर दो भारत का राजपत्र और साधारण भाग 1 खंड एक प्राधिकार से प्रकाशित संख्या क्रमांक 14 वित्त मंत्रालय वित्त विभाग की अधिसूचना नई दिल्ली 31 जनवरी 2019 केंद्रीय कर्मचारियों का मासिक अंशदान उनके वेतन और महंगाई भत्ते 10% होगा और केंद्र सरकार का मासिक अनुसंधान उनके वेतन और महंगाई भत्ते का 14% होगा भारत के राजपत्र के अनुसार उपरोक्त आदेश के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा पूर्व आदेश दिनांक 25.9 2006 के बिंदु आठ में समतुल्य शासकीय अनुसंधान के स्थान पर राज्य शासन का मासिक अंशदान वेतन और महंगाई भत्ते का 14% होगा उपरोक्त प्रावधान दिनांक 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाता है।

 मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेश क्रमांक अप 9 बटे चार बाते 2021 बाते निम बटे चार भोपाल दिनांक 28 में 2021 संबंध में न्याय दिलाने का कृपा कीजिए इसके अलावा मुख्य सचिव माननीय मध्य प्रदेश शासन भोपाल पुराने पेंशन व वरिष्ठता एवं परिवार पेंशन संबंध में निवेदन किया है ।

कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर वरिष्ठता सा पुरानी पेंशन बहाली की जाए एनपीएस धारी मृतक शासकीय सेवक की आर्थिक परिवार को परिवार को पेंशन बहाल की जाए सन 2005 के पूर्व नियुक्त कर्मचारी शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जावे संयुक्त मोर्चा के ठाकुर संजय सिंह गहलोत डॉक्टर अशफाक खान धर्मेंद्र चौक से अनिल भास्कर विजय राठौड़ ठाकुर अरविंद सिंह ठाकुर हेमंत सिंह साधारण कब से हीरालाल प्रजापति श्रीमती प्रमिला सगर कल्पना पवार योगेश साहूकार सभी ने मांग की है ।

मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों के लंबित मांग का आदेश अभी जारी करने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.