मंडला में मुरैना का तस्कर गिरफ्तारः बस स्टैंड पर हुई कार्रवाई; सूटकेस में ले जा रहा था 15.6 किलो गांजा देखे वीडियो
मंडला में मुरैना का तस्कर गिरफ्तारः बस स्टैंड पर हुई कार्रवाई; सूटकेस में ले जा रहा था 15.6 किलो गांजा देखे वीडियो
मंडला- कोतवाली पुलिस ने रविवार को बस स्टैंड के पास से मुरैना जिले के एक युवक को 15 किलो 608 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान लक्ष्मण सिंह तोमर के रूप में हुई है, जो मुरैना का रहने वाला है। आरोपी गांजे को एक सूटकेस में छिपाकर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और इसे कहां ले जाने की योजना थी
कोई टिप्पणी नहीं