नेपानगर में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 07 प्रकरण दर्ज
नेपानगर में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 07 प्रकरण दर्ज
बुरहानपुर। कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने नेपानगर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में दबिश दी। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण दर्ज किए गए।
कार्रवाई में 70 पाव देशी मदिरा, 20 नग विदेशी मदिरा/बियर, 63 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। साथ ही 360 लीटर महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर दिया गया। कुल जब्त सामग्री का मूल्य 55,900 रुपये आंका गया। तलाशी के दौरान 5 घरों में कोई मादक पदार्थ नहीं मिलने पर खाली पंचनामा बनाया गया।
इससे पहले, 1 से 23 फरवरी 2025 के बीच आबकारी विभाग ने नेपानगर में 63 प्रकरण दर्ज कर 213 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 163 पाव देशी मदिरा, 6 नग विदेशी मदिरा/बियर और 3,060 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 3.60 लाख रुपये है।
कार्रवाई में वृत्त प्रभारी एस.एस. मोरे, आबकारी उप निरीक्षक मुकुल सिंघाड़े, प्रधान आरक्षक पद्मेश त्रिपाठी, बसंत जटाले, आरक्षक नरेंद्र कुमरावत और सलोनी गौड़ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं