हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर मंगल भवन में शिविर का किया गया आयोजन
हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर मंगल भवन में शिविर का किया गया आयोजन
नैनपुर - नैनपुर में शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओ में लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाने हेतु मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत आज दिनांक 16. 01.2025 को नगरपालिका मंगल भवन वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका कि याेजनाओ, स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जहां उपरोक्त कार्यक्रम में नगर की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम कर्मचारी ,राजस्व कर्मचारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी,उद्योग विभाग के कर्मचारी उक्त शिविर में उपस्थित रहे।ममता शांड्या, कामिनी, मीनू तिवारी, एस. महलवेशी, शिवम कुमार, प्रेम चौटेल सुमित, सुमित हरदाहा ,विद्या डेहरीया,ज्योति मैडम ,अमित तिवारी,उद्योग विभाग से यादव,स्वस्थ विभाग से मोनिका और समस्त विभाग के कर्मचारी।
कोई टिप्पणी नहीं