ग्राम डाभियाखेड़ा में पुलिस ने दी साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी
ग्राम डाभियाखेड़ा में पुलिस ने दी साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी
डाभियाखेड़ा। साइबर अपराधों से बढ़ते खतरों को देखते हुए ग्राम डाभियाखेड़ा में सोमवार को पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल, चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रधान रक्षक संदीप पटेल, और साइबर विशेषज्ञ आरक्षक सुरेश गोयल ने ग्रामवासियों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए।
पुलिस टीम ने पोस्टरों और सरल भाषा में समझाते हुए जनता को बताया कि फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस, और सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में सतर्कता जरूरी है। बैंक खातों की गोपनीय जानकारी, ओटीपी या व्यक्तिगत डेटा किसी के साथ साझा न करें। अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें और ऑनलाइन लेन-देन करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें।
1. अगर कोई खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन करे, तो उनकी बातों में न आएं।
2. लॉटरी, इनाम या ऑफर के नाम पर भेजे गए संदेशों से सावधान रहें।
3. तुरंत 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस टीम ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस से नियमित रूप से ऐसी जानकारी देने का आग्रह किया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं