A description of my image rashtriya news घाघरला के जंगल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम: बच्चों को दी गई फ्रॉड से बचने की जानकारी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घाघरला के जंगल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम: बच्चों को दी गई फ्रॉड से बचने की जानकारी

घाघरला के जंगल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम: बच्चों को दी गई फ्रॉड से बचने की जानकारी

नेपानगर थाना क्षेत्र के नावरा चौकी प्रभारी मनीष पटेल और वन विभाग के सहयोग से घाघरला के जंगल में हैदरपुर डाभिया खेड़ा स्कूल के बच्चों के लिए एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साइबर अपराधों के खतरों, उनसे बचने के उपाय और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मनीष पटेल ने बच्चों को बताया कि कैसे साइबर अपराधी लालच देकर या डर दिखाकर लोगों को ठगते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदिग्ध फोन कॉल या साइबर फ्रॉड का सामना करना पड़े तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक वसीम खान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह पहल जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति स्कूली बच्चों और जनता को सतर्क करना है।

बच्चों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई और साइबर सुरक्षा से जुड़े अपने सवाल पूछे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के उपाय सिखाना और उन्हें इस जानकारी को अपने परिवार और समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.