छात्रों ने किया नर्मदा नगरी मंडला का भ्रमण
छात्रों ने किया नर्मदा नगरी मंडला का भ्रमण
नैनपुर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर के नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना अन्तर्गत संचालित ट्रेंड आई टी के 60 छात्र छात्राओं को संस्था प्राचार्य दिलीप शरणागत के मागदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आई टी आई मंडला का भ्रमण कराया जिसमें बच्चों ने आईटीआई में संचालित विभिन्न ट्रेडों इलेक्ट्रीशियन , फिटर,डीजल मैकेनिक ,मोटर मैकेनिक, कम्प्यूटर, बोल्डर, का भ्रमण कर सम्बंधित ट्रेड में प्रवेश कैसे ले एवं अन्य गतिविधियों को प्रत्येक ट्रेड के वर्कशाप में जाकर मशीनों की कार्यप्रणाली सीखा
आई टी आई प्राचार्य- आर एस वरकड़े जी एवं ट्रेनिंग ऑफिसर वर्षा ठाकुर , राहुल परिमल, वैशाली कामले, अशोक तेकाम,हर्षिता, ने सभी ट्रेड की जानकारी उपलब्ध कराया, इसी कड़ी में बच्चो ने माता नर्मदा के तट पर बने नवनिर्मित महिष्मति घाट में मां नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर घाट की सुंदरता एवं प्राकृतिक आनंद लिया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य दिलीप शरणागत, शंकर दयाल बाजपेई ,व्यावसायिक प्रशिक्षक अविनाश ठाकुर , हरवंश सिंह उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं